सलमान का डबस्मैश
इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं कि सलमान ने क्या किया। भाईजान ने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की टीम के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक लोकप्रिय गीत पर डांस करते हुए वीडियो शूट बनाया है। इनके इस वीडियो में इनके साथ सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और प्रेम रतन धन पायो के अन्य कलाकार भी मौजूद हैं। इस वीडियो को सलमान ने ट्विटर पर 'प्रेम दिलवाला से राज दिलवाले' का टाइटल दिया है।
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 8, 2015
शाहरुख का डबस्मैश
उधर दूसरी ओर शाहरुख़ खान की नई फिल्म 'दिलवाले' की टीम ने भी सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल गीत पर डबस्मैश तैयार किया है। इस डबस्मैश में किंग खान के साथ कृति सैनन, वरुण धवन और काजोल भी डांस करते नज़र आ रहे हैं। फिलहाल अब ये दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
Team Dilwale grooves to PRDP only for Prem with prem. pic.twitter.com/kZttF7OE5T
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 8, 2015
'दिलवाले' के ट्रेलर को दी प्राथमिकता
यहां बताना जरूरी होगा कि सलमान की फिल्म इस दीपावली के मौके पर रिलीज हो रही है। इसमें 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख़ खान की फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर भी बीच में प्राथमिकता के साथ दिखाया जाएगा। अब दोनों के बीच परवान चढ़ती दोस्ती का इससे बड़ा उदाहरण भला क्या होगा।
inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk