ऐसी है जानकारी
पूरे मामले को लेकर बताया गया है कि बीते दिनों कटरीना मुंबई में चल रहे MAMI फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में पहुंची थीं। इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस समेत कई दूसरे वीवीआईपी हस्तियां भी मौजूद थी। इसको देखते हुए मौके पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजामात किए गए थे। वहीं कटरीना को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए वहां से जल्दी निकलना था।
ऐसा हुआ वाक्या
वहां से जल्दी निकलने के लिए वह खुद ही पार्किंग एरिया तक भी पहुंच चुकी थीं। इतने में पुलिस ने पार्किंग के रास्ते को बंद कर दिया। अब ऐसे में वहां से न तो कोई आ सकता था और न ही जा सकता था। अब कटरीना की मजबूरी बन गई वहां पर रुकना।
रुकना पड़ा होटल में
ऐसे में कैटरीना को होटल में ही रुकना पड़ गया। यहां बताना जरूरी होगा कि कटरीना इन दिनों अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में खासी व्यस्त हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'बार बार देखो' की भी शूटिंग कर रही है। अब ऐसे में उनका समय पर वहां से निकलना तो बनता ही था।
inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk